स्पीड लिमिट को लेकर लायंस क्लब डिग्निटी ने निकाली बाइक व स्कूटर रैली, मानसी और प्रकाश रहे अव्वल

स्पीड लिमिट को लेकर लायंस क्लब डिग्निटी ने निकाली बाइक व स्कूटर रैली, मानसी और प्रकाश रहे अव्वल

एनसीपी न्यूज़। लायंस क्लब डिग्निटी कोटद्वार द्वारा 40 साल बाद शहर में सड़क सुरक्षा, स्पीड लिमिट, साइबर अपराध को लेकर बाइक व स्कूटर रैली का आयोजन किया गया। रैली में कुल 92 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली को दो भागो में बांटा गया था, पुरुष व महिला वर्ग। पुरुष वर्ग के लिए 90 मिनट में 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना था। वहीं दूसरी और महिलाओं को 75 मिनट में 30 किलोमीटर का रास्ता तय करना था। रैली की शुरुआत शफाहोम से जुड़े बच्चों ने नशे से होने वाली दुर्घटनाओ पर एक नाटकीय प्रस्तुति देकर की। इस अवसर पर साइबर ऑपरेशन के सीओ वैभव सैनी ने भी लायंस क्लब डिग्निटी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में स्पीड लिमिट के प्रति जागरूकता आएगी। ट्रैफिक इस्पेक्टर शिवकुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्पीड लिमिट काफी अहम है इसलिए समय- समय पर इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता है, जिससे लोगों में स्पीड के प्रति जागरूकता आ सके। लायंस क्लब के सेक्रेटरी रोहित बत्ता ने बताया कि स्कूटर – बाइक रैली का मकसद लोगों में स्पीड लिमिट की भावनाओं को बढ़ाना है ताकि सड़क पर चलने वाले लोग सभी सुरक्षित रह सकें।लायंस क्लब ने फर्स्ट विनर महिला और पुरुष के लिए 11000, सेकेण्ड विनर महिला पुरुष के लिये 5100 रूपये, तीसरा प्राइस पुरुष और महिला 2100 रूपये रखा हुआ था। जिसमे महिला वर्ग में मानसी बलूनी, गौरा सतीजा, निधि शर्मा क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबकि शैला लखेड़ा को कॉन्सोलेशन प्राइस मिला है। पुरुष वर्ग में प्रकाश सैनी, विकास सिंह, निशित गुप्ता क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। जबकि आयुष शर्मा को कॉन्सोलेशन प्राइस मिला।

 

 

 

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *