लैंसडाउन वन प्रभाग की ओर से 2 मार्च को ‘हमारा स्कूल हमारा वृक्ष’ कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा
एनसीपी न्यूज़। लैंसडाउन वन प्रभाग की ओर से 2 मार्च 2022 को हमारा स्कूल हमारा वृक्ष कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज धोबी घाट में ‘पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व’ के विषय में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रभाग द्वारा संचालित योजना के तहत पौध तैयार किए जाने एवं उसके संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।
प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विद्यार्थियों को वृक्षों की महत्व के बारे में बताया जाएगा। जिससे हमारे आसपास का पर्यावरण स्वच्छ रह सके। साथ ही विद्यार्थी भविष्य में स्कूलों में वृक्षों के महत्व को समझें। बताया कि वृक्षों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है जिससे सभी को अवगत रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थी कल का भविष्य होते हैं इसलिए प्रभाग द्वारा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के माध्यम से कराया जाएगा। जिससे विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण में मौजूद वृक्षों की ओर आकर्षित हो सकेंगे और विभाग द्वारा दिए जाने वाले पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा भी कर सकेंगे