महानगर कांग्रेस कमेटी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

महानगर कांग्रेस कमेटी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में भारत रत्न, देश के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्योें को याद किया तथा कहा कि डाॅ. कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे जाने माने विद्वान शिक्षक,वक्ता, प्रशासक, राजनयिक, देशभक्त व शिक्षाशास्त्री थे,कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ. कृष्णन ने जो योगदान दिया है वह सदा अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिक्षकों को शाॅल,स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सराहा गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रो.निरंजन शर्मा, प्रो. प्रकाशदीप अग्रवाल ,लोकदर्शन सिंह ,देवेंद्र सिंह नैथन,राजीव कपूर, प्रबल सिंह रावत, श्रीमती देवेश्वरी रावत ,रूप सिंह, जगदीश सिंह, भगवती प्रसाद थपलियाल ,परमानंद थपलियाल, वीरेंद्र सिंह रमोला ,जगत सिंह रावत, श्रीमती सरोज रावत, बृजमोहन भट्ट, वीरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती बीना, बृजमोहन सिंह नेगी , बागम्बर सिंह रावत ,मोहन सिंह रावत ,राजकुमार रौतेला, सत्यपाल सिंह बिष्ट ,जगदीश सिंह नेगी, केशर सिंह तोमर , प्रधानाचार्य सत्येंद्र धस्माना, कैप्टन(Ed.Army) चंद्रवीर सिंह नेगी ,भगत सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, जयवंत,पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता नेगी, पूर्व प्रधान लक्ष्मी नेगी ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता बिष्ट,विनीता भारती ,प्रीति, दुर्गावती रावत, कमलेश्वरी देवी,साबर सिंह नेगी, विजय माहेश्वरी ,हिम्मत सिंह नेगी, सुनील सेमवाल, भारत सिंह रावत ,राजन चार्ल्स ,बृजमोहन सिंह बिष्ट ,होशियार सिंह बिष्ट, कैप्टन सत्येंद्र सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत, भूपाल सिंह अधिकारी , सूरभान सिंह, कमल बिष्ट ,धर्मेंद्र रावत, सुदर्शन रावत ,बृजपाल सिंह नेगी, पान सिंह रावत ,अनिल वर्मा ,सत्येंद्र रावत, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट,सेवादल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, मनीष चातुरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शूरवीर सिंह खेतवाल ने किया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *