महानगर कांग्रेस ने मसूरी एवं खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को दी श्रृद्धांजलि
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कोटद्वार महानगर कांग्रेस कार्यालय गोखले मार्ग में खटीमा और मसूरी गोलीकांड की बरसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य निर्माण आंदोलन में 1994 को हुए खटीमा और मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। यह राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, कहा कि शहादत देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति प्रदेशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
इस मौके पर शहीद आंदोलनकारियों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए गए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट ,प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रदेश सचिव गणेश नेगी, सोशल मीडिया महानगर अध्यक्ष कमल बिष्ट, देवेन्द्र सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह नेगी, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार, नत्थू सिंह अधिकारी आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।