महानगर कांग्रेस ने अंबेडकर को पुण्यतिथि पर किया याद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा भारत रत्न और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम महानगर कांग्रेस कार्यालय, गोखले मार्ग, कोटद्वार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके उपरांत बाबा साहब के जीवन और उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक योगदान पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षों, उनकी संविधान निर्माण में भूमिका, और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष *संजय मित्तल* ने कहा, “बाबा साहब ने भारतीय समाज को नई दिशा देने का काम किया। उनके आदर्श और उनके विचार हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।” वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष *प्रवीन रावत* ने कहा कि “बाबा साहब ने न केवल संविधान निर्माण किया, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को भी साकार किया। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज को प्रगति की ओर ले जाना होगा।”
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने उनके विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा
आयोजित यह कार्यक्रम बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और उनके योगदान को स्मरण करने का एक प्रेरणादायक अवसर साबित हुआ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी शूरवीर खेतवाल ,जोगिंदर सिंह नेगी, सूरमान सिंह नेगी, सुनील सेमवाल,अनिल वर्मा, राजीव कपूर, विनिता भारती, कविता भारती, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव गणेश नेगी, सोशल मीडिया महानगर अध्यक्ष कमल बिष्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट ,पूर्व सैनिक प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, सेवादल महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ,कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत आदि कांग्रेस जन शामिल हुए ।