जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों से मानकों के इतर निकलने वाले काले धुएं पर भड़की मातृशक्ति

जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों से मानकों के इतर निकलने वाले काले धुएं पर भड़की मातृशक्ति

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को नगर निगम क्षेत्रांतर्गत जसोधर क्षेत्र की जनता और मातृ शक्ति ने स्टील फैक्ट्रियों से मानकों के इतर निकलने वाले काले धुएं से रिहायशी इलाकों के जनमानस के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड रहे दुष्प्रभाव से निजात दिलाने विषयक ज्ञापन जिला कांग्रेस के समर्थन के साथ क्षेत्रीय जनता की अगुआई में उप जिलाधिकारी कोटद्वार को प्रदान किया।
ज्ञापन में कहा गया कि फैक्ट्रियों से मानकों के इतर निकलने वाला काला धुएं से जहां जनमानस के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है वहीं पेड़ पौधों व फसलों पर काले धुएं की लेयर जमा हो रही है और पर्यावरण की शुद्धता नष्ट हो रही है। फैक्ट्री संचालक अक्षरस: अधिक लाभ के उद्देश्य से चिमनियों के इतर काले धुएं की निकासी करवाते हैं, साथ ही धुएं के दुष्प्रभाव को नियंत्रित करने वाले चिमनियों पर लगे संयत्र का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे कि इससे भी अधिक दुष्परिणाम निकट भविष्य में और भयावह होंगे।
ज्ञापन में चेतावानी देते हुए कहा गया कि मानकों के इतर काले धुंए के उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार फैक्ट्री संचालको के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के साथ ही मानकों का परिपालन सुनिश्चित न करने वाली फैक्ट्रियों का संचालन बन्द किया जाए अन्यत: की स्थिति में स्थानीय लोग व्यापक स्तरीय आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने के लिए बाध्य होंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं एवं विनोद प्रधान (उपाध्यक्ष ) प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ) प्रवेश रावत (पूर्व प्रदेश सचिव) पिकी रावत, गीता, मधु देवी, शशी रावत, दमयंती देवी, सरिता देवी, सरिता देवी, अविता शर्मा, रजनी भंडारी, सपना देवी, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, मनोज रावत, गबर सिंह रावत, आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *