मुकेश बड़थ्वाल बने यूकेड़ी के जिला अध्यक्ष
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुकेश बड़थ्वाल को सांगठनिक जिले कोटद्वार का जिला अध्यक्ष बनाया है। जिला सम्मेलन का आयोजन दुगड्डा के एक निजी वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता हतोत्साहित है।
केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने जिले में उपस्थित युवाओं से कहा कि उनके प्रत्येक संघर्ष के साथ यूकेडी खड़ा रहेगा, यदि उन्हें कभी भी किसी मुद्दे पर संगठन की आवश्यकता महसूस होगी तो संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार खड़ा मिलेगा। अंकिता हत्याकांड पर सरकार द्वारा अपनाए जा रहे हैं ढुलमुल रवैये की भी उन्होंने तीखी आलोचना की, कहा कि इससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी जिसको दूर किए जाने की आवश्यकता है। चेताया यदि समय रहते सरकार जनता की भावनाओं को नहीं समझेगी तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी।
पार्टी प्रभारी आनंद प्रकाश जुयाल पार्टी के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि दल का सपना राज्य की एक अलग पहचान बनाना है, जिसके लिए वह सदैव संघर्ष करता रहेगा। कहा कि वर्तमान में युवाओं में निराशा का माहौल है, क्योंकि एक के बाद एक भर्तियों में नेताओं के द्वारा अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर लगाया गया है जिससे युवा परेशान हैं।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना इश्टवाल, उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, हरेंद्र रौथाण, रामप्रसाद डोबरियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शांति प्रसाद भट्ट ने किया।