यमकेश्वर में भारी बारिश व आपदा की भेंट चढ़ा नौगांव-बुकण्डी मोटर मार्ग
क्षतिग्रस्त नौगांव- बुकण्डी मोटर मार्ग का वीडियो
एनसीपी न्यूज़। यमकेश्वर/ कोटद्वार। भारी बारिश और आपदा के चलते यमकेश्वर ब्लॉक में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आपदा का आलम यह है कि ग्रामीणों के घरों में दरारें आने से लोग पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। रवासन नदी में उफान के चलते उसमें गामीणों के मवेशी भी बह गये हैं। सबसे बुरा हाल वहां की निर्माणांधीन सड़कों का है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। धारकोट से तिमिलियानी 11.5 किलोमीटर संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जबकि 3.40 किलोमीटर कसाना मोटर मार्ग पूरी तरह से वॉशआउट हो गया है।
क्षतिग्रस्त नौगांव- बुकण्डी मोटर मार्ग की तस्वीरें
इन सब में सबसे बुरा हाल है बिन्दुवासी मंदिर के समीप से बनने वाली 6 किमी, नौगांव- बुकण्डी मोटर मार्ग का जिसकी कुल लागत 7 करोड़ 10 लाख की है। पीएमजीएसवाई के तहत यह मोटर मार्ग 2010 को स्वीकृत हुआ था। स्टेज 1 औऱ स्टेज 2 के तहत इसमें कटिंग और डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका था। 1 जून 2023 से इसके 3 किमी हिस्से तक पेंटिंग भी हो गयी थी। लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन ने पूरी सड़क को अपने आहोश मे ले लिया। जिससे 7 करोड़ 10 लाख रुपये बर्बाद हो गए। एनसीपी न्यूज़ ने जब इस संबंध में सड़क के ठेकेदार शिव सिंह गुंसाई से बात की तो उन्होंने बताया कि आपदा ने सड़क को कही का नही छोड़ा। बताया कि इतनी मेहनत से उन्होंने इस सड़क का निर्माण कराया था। आज सड़क के हिस्से को देखने के लिए आंखे तरस रही हैं। कहा कि हालात यह है कि जहाँ सड़क थी वहां का पूरा हिस्सा ही जमींदोज हो गया है। जहां पुस्ते लगाए गये थे वो भी सब उजड़ गये हैं। कहा कि इतनी बर्बादी देखकर वह हतप्रभ हैं। कहा कि इस सड़क के निर्माण में पिछले 13 साल से उनका तन, मन, धन सब इसमें लग गया है। अब वह कैसे इस सड़क का पुनः निर्माण कर पाएंगे वह नही जानते। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह सक्षम विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजें और इस नुकसान का जायजा लें। साथ ही इसकी भी जांच करायी जाए कि सड़क के लिए टेंडर डाले जाने से पहले इसकी सॉयल टेस्टिंग कराई गई थी या नही।