नवोदय विद्यालय के छात्रों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों व महिला सम्बन्धी अपराधों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बुधवार को थाना सतपुली पुलिस द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैण में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के होने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों तथा साइबर अपराध घटित हो जाने के बाद अपनाए जाने वाले तरीकों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं नशे के दुष्प्रभावों एवं महिला व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नम्बर डायल-112 आदि के संबंध में जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।