भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ओरिएण्टेशन डे के साथ शुरू हुआ नया सत्र

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ओरिएण्टेशन डे के साथ शुरू हुआ नया सत्र

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज दिनांक 12.08.2023 को विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का ओरिएण्टेशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वि0वि0 के डीन प्रो0 पी0 एस0 राणा व सहायक कुलसचिव अरूण कुमार द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलितकर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो0 राणा ने विवि में संचालित कोर्सों व गत वर्षों में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में वृहद जानकारी दी। उन्होने कहा कि ओरिएण्टेशन डे व वार्षिक समारोह का शैक्षणिक दृष्टि से बडा महत्व है। उन्होेने कहा एन0ई0पी0 2020 के तहत वि0वि0 द्वारा विभिन्न कमेटियों व विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन किया गया है। प्रो0 राणा ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए सभी से विवेकानन्द जी के जीवन से सीख लेने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ0 सर्वानन, गुरजंट सिंह, अम्रिता, शशि रावत, धीरेन्द्र, हर्षित शर्मा, विकास कुमार, श्वेता डोबरियाल, मिलन, रूपाली, विकास पाल, कुसुम, ब्रिजेश, सुभाष, व सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पिंकी विष्ट ने किया व पूजा पंत ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व सभी स्टाफ का परिचय पीपीटी के माध्यम से दिया व आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। छात्र- छात्राओं ने वि0वि0 के बारे में जानकारी प्राप्तकर काफी उत्सुकता व सन्तुष्टि दिखाई।
वि0वि0 के चेयरमैन डॉ0 अनिल सिंह व सह-चेयरपर्सन डॉ0 आशा सिंह ने अपने संदेश में विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को ओरिएण्टेशन डे की शुभकामना दी व छात्रों को नियमित रूप से अध्ययनकर देशहित में सहभागी बनने का सुझाव दिया ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *