बीजीयू के एनएसएस छात्र- छात्राओं ने सिद्धबली मंदिर में चलाया सफाई अभियान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के एन०एस०एस० व स्काउट गाइड इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान की शुरुआत वि० वि० के डीन प्रो० पी० एस० राणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। प्रो० राणा ने स्वयंसेवकों को सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु सुझाव दिया। डीन प्रो० पी.एस. राणा के निर्देशानुसार एन०एस०एस एवम भारत स्काउट एंड गाइड के 10-10 स्वयंसेवकों के द्वारा सिद्धबली वार्षिक महोत्सव 2023 में ” स्वच्छता अभियान कार्यक्रम” चलाया गया जिसमे मंदिर परिसर को स्वच्छ और साफ परिसर के रूप में तैयार किया है। इस अवसर पर, सिद्धबली मंदिर के महंत और लैंसडाउन विधानसभा विधायक दिलीप रावत ने एनएसएस स्वयंसेवकों के काम की सराहना की और उन्हें संदेश दिया कि उन्हें “स्वच्छता के लिए हर दिन 2 घंटे का समय देना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हर्षित शर्मा के निरीक्षण से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर से अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर हटाया गया एवं उनके द्वारा सभी को अपने घरों के आस पास स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया जिसमे भारत स्काउट एवं गाइड संयोजक पूजा पंत ने स्वच्छता अभियान से होने वाले लाभ के बारे पूर्ण जानकारी दी।।।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा० अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा० आशा सिंह व डॉ०विभांशु विक्रम सिंह ने समाजोपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन एवं उसकी सफलता हेतु भेजे अपने संदेश में सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं दी।