सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए एक गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 13.09.2023 को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख शान्ति एवं कानून व्यवस्था/वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति रोहित कुमार को ₹ 94,500/-, 01 सट्टा रजिस्टर व पेन के साथ मालगोदाम रोड़ खाली प्लाट लकड़ी पड़ाव कोटद्वार के पास जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-194/2023, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
*नाम पता अभियुक्तः-*
रोहित कुमार उर्फ बिट्टू (उम्र-28 वर्ष) पुत्र श्री रविन्द्र रावत, निवासी-काशीरामपुर मल्ला, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0-194/2023, धारा-13 जुआ अधिनियम
*बरामद मालः-*
₹ 94,500/-, 01 सट्टा रजिस्टर व पेन
*पुलिस टीमः-*
उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा
मुख्य आरक्षी संतोष कुमार-C.I.U
मुख्य आरक्षी शशिकान्त त्यागी-C.I.U