अवैध नशा तस्करी से अर्जित एक नशा तस्कर की भूमि हुई फ्रीज तो दूसरे के वाहन हुए सीज

अवैध नशा तस्करी से अर्जित एक नशा तस्कर की भूमि हुई फ्रीज तो दूसरे के वाहन हुए सीज

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 25.02.2023 को जनपद की थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों रणधीर व सनोज से 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0-04/2023, धारा-8/20/27/29/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। साथ ही दिनांक 17.01.2023 को कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्त कमलेश खंतवाल से 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-23/2023, धारा-8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने उक्त दोनों अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध Financial Investigation कर अभियुक्तों की सम्पत्ति तत्काल जब्तीकरण करने हेतु आदेशित किया गया था।

1. जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त रणधीर पुत्र चंद्रपाल, निवासी ग्राम व पोस्ट काजीपुरा,सिविल लाइन मुरादाबाद (उ0प्र0) द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये वाहनों के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये एनडीपीएस एक्ट व Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act (SAFEMA) Forfeiture of Property को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 03 स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख से अधिक की है को पौड़ी पुलिस द्वारा जब्त कर थाने में दाखिल किया गया।

2. साथ ही जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र  दिनेश चंद्र निवासी मानपुर, सुखरों कोटद्वार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act (SAFEMA) Forfeiture of Property को भेजी गयी अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी लालपुर सुखरों कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी कोटद्वार में 0.016 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख से अधिक की है, को फ्रीज करने की कार्यवाही की गयी।अब यह भूमि ना तो खरीदी जा सकती है और ना बेची जा सकती है और ना ही किसी को गिफ्ट या दान की जा सकती है।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *