“ऑपरेशन स्माइल” टीम ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 15.10.2024 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो कि मानसिक रूप से कमजोर है वह कोटद्वार में दुगड्डा मार्ग पर इधर उधर घूम रही है। इस सूचना पर ऑपरेशन स्माइल टीम तुरंत महिला को तलाश करते हुए दुगड्डा मार्ग पर पहुँची और महिला को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाया गया,नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम अनीता बताया लेकिन कुछ और बताने में असमर्थ थी। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा महिला का फोटो अलग अलग ग्रुप में शेयर कर व व्यक्तिगत प्रयासों द्वारा महिला के परिजनों का पता लगाया गया तो महिला ग्राम बारेई,पो0आ0 चकधार, जनपद पौड़ी गढ़वाल का होना पाया गया। उक्त महिला के परिजनों द्वारा बताया गया कि अनीता मानसिक रूप से कमजोर है जिस कारण उसे याद नहीं रहता है जो घर से दो दिन पूर्व से गायब हो गयी थी और जिसकी हम जगह जगह तलाश कर रहे थे। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा महिला के भाई त्रिलोक को बुलाकर महिला को सकुशल उसके भाई के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*नाम पता गुमशुदा।*
अनीता पुत्री गोविंद सिंह नि0 ग्राम बारेई, पो0ऑ0-चकधार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
*पुलिस टीम।*
1. महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह
3. आरक्षी दिनेश सिंह
4. आरक्षी मुकेश डोबरियाल
5. आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा
6. महिला आरक्षी श्रीमती विद्या मेहता।