ऑपरेशन स्माइल टीम ने महिला व लावारिस अवस्था में घूम रहे युवक को सकुशल किया बरामद

ऑपरेशन स्माइल टीम ने महिला व लावारिस अवस्था में घूम रहे युवक को सकुशल किया बरामद

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक AHTU  राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

1. इसी क्रम में दिनांक 15.09.2023 को जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक उम्र-25 वर्ष को लाल बत्ती चौक कोटद्वार के पास से लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला जिसे ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार में लाया गया। उक्त बालक से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम उमर पुत्र बाबू भाई, निवासी-गांव मुंडा खेड़ा, परसोदा, कस्बा खुर्जा, जनपद-बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया। ऑपरेशन स्माइल टीम मानवता का परिचय देते हुये युवक को खाना-पीना खिलाकर नहला धुलाकर नये कपड़े पहनाकर द्वारा युवक को सुरक्षा के दृष्टिगत प्रेमधाम आश्रम, नजीबाबाद, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) नियमानुसार रखा गया है। उक्त युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है।
2. दिनांक 19.09.2023 को ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला श्रीमती मधु देवी पत्नी संजय निवासी घमंडपुर, कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल जो जो मानसिक रूप से कमजोर है वह बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिस सूचना पर ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अथक प्रयास से उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

*पुलिस टीम*
1. अपर उपनिरीक्षक  कृपाल सिंह
2. मुख्य आरक्षी राजपाल
3. महिला आरक्षी विद्या मेहता
4. आरक्षी  दिगम्बर
5. आरक्षी  शेखर सैनी
6. आरक्षी मनोज नेगी

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *