8 सितम्बर से शुरू होगा पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका का आयोजन

8 सितम्बर से शुरू होगा पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान मे पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका का आयोजन दिनांक 8 सितम्बर 2024 से 12 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा ।
संस्थान के कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि गौक्रांति अग्रदूत पूज्य संत श्रीगोपाल मणि जी महाराज की प्रेरणा से भारतीय नस्ल के निरीह, निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु संचालित नगर की एकमात्र गौशाला द्वारा श्री राम कथा धेनुमानस गौटीका दिनांक 8 सितम्बर 2024 रविवार से 12 सितम्बर 2024 गुरूवार तक समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक स्थान दीपक वैडिग प्वाइंट गोविन्द नगर कोटद्वार मे आयोजित की जायेगी । उक्त कथा के कथावाचक पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज होगे ।
सभी धर्मप्रेमी जनता से करबद्ध निवेदन है कि अपनी उपस्थिति से हमे अनुग्रहीत करे एवं कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाये ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *