रूरल बिज़नेस इंक्यूबेटर में उद्यमियों के लिये हुआ कार्यशाला का आयोजन, उद्यमियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की प्रोडक्ट फोटोग्राफी और मार्केटिंग कम्युनिकेशन की सुविधाएं

रूरल बिज़नेस इंक्यूबेटर में उद्यमियों के लिये हुआ कार्यशाला का आयोजन, उद्यमियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की प्रोडक्ट फोटोग्राफी और मार्केटिंग कम्युनिकेशन की सुविधाएं

एनसीपी न्यूज़। मंगलवार को कोटद्वार के सिम्भलचौड़ स्थिति रूरल बिज़नेस इंक्यूबेटर ( RBI ) में समूह के प्रगतिशील उद्यमियों के साथ मंथन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे, उनकी उद्यमिता यात्रा और भविष्य की व्यूह रचना के माइलस्टोन (मील के पत्थर) कार्यों पर विमर्श किया गया। मीटिंग में आरबीआई की राज्य स्तर की टीम से टीम लीडर के साथ अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

मीटिंग में प्रॉडक्ट फोटोग्राफी और कम्युनिकेशन डेवलपमेंट के लिए शकुंतलम फिल्म इंस्टीट्यूट के फाउंडर डायरेक्टर शिव नारायण रावत भी शमिल हुए। कोटद्वार उद्यमी के सदस्यों की प्रोडक्ट फोटोग्राफी और प्रमोशनल वीडियो बनाने में सहयोग के आश्वाशन को सभी ने उत्साहवर्धक बताया और साथ ही कोटद्वार में प्रोफेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट के सहयोग से कोटद्वार के सदस्यों के व्यवसाय को ना सिर्फ बल मिलेगा वरन बाजार में अपने उत्पाद को असरकारक तरीके से प्रस्तुत करने में बेहतरीन मदद भी मिलेगी। प्रतिभागी उधमि सरस्वती ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ पलायन रुकेगा बल्कि दूसरी ओर पहली पीढ़ी के उद्यमियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। 

रूरल बिज़नेस इनक्यूबेटर के कार्यलय प्रमुख कमल ने बताया कि RBI राज्य सरकार के उद्यम विभाग का प्रयत्न है। जिससे उत्तराखंड के ग्रामीण उद्यमियों को इससे संपर्क कर उद्यमिता विकास के सुनहरे अवसर का लाभ लेना चाहिए। बताया कि इंक्यूबेटर द्वारा दी जा रही सेवाएं निःशुल्क हैं और एक आयोजित विधि से यहां प्रशिक्षण और व्यवसाय विकास की सेवाएं विषय विशेषज्ञों के द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *