लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या-774/2020, धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी बलवन्त सिंह चौहान पुत्र पूरण सिंह निवासी धारीगांव तहसील लैन्सडाउन जनपद पौडी गढवाल एवं माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा वाद संख्या-572/2020, धारा-323 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी मनमोहन सिंह कैन्तुरा पुत्र स्व0 हरक सिंह कैन्तुरा निवासी लेन न0 09 इन्द्रप्रस्थ कालोनी रिंगरोड नत्थनपुर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या 82/2023, धारा 138 एन आई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी गोपाल दत्त डबराल निवासी कलालघाटी कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया।