पौड़ी पुलिस ने 3 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने के क्रम में गुरुवार को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वारण्ट वाद संख्या-866/2018, धारा-138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुबोध थापा को लच्छमपुर कलालघाटी से गिरफ्तार किया गया।
2. माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वारण्ट वाद सं0-1587/2020, धारा-379/411 भा0द0वि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गौतम पुत्र को बिजनौर (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।
3. माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेंट कोटद्वार से जारी वारण्ट वाद संख्या-2068/2021, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी संजीव रावत को शिवपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रही है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
सुबोध थापा (उम्र-47 वर्ष) पुत्र दयाल सिंह, निवासी-लच्छमपुर कलालघाटी कोटद्वार पौडी गढवाल।
गौतम (उम्र-30 वर्ष) पुत्र अशोक, निवासी- साबूवाल, पोस्ट-टांडा, औरंगादाबाद, बिजनौर (उ0प्र0)
संजीव रावत (उम्र-40 वर्ष) पुत्र स्व0 जगत सिंह रावत, निवासी-शिवपुर कोटद्वार, पौडी गढवाल।
*पुलिस टीम*
उपनिरीक्षक दिनेश कुमार- प्रभारी चौकी कलालघाटी कोटद्वार
अपरउपनिरीक्षक बलवंत सिंह
मुख्य आरक्षी राकेश चौहान
मुख्य आरक्षी संजय कुमार