पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी, शराब तस्करी व अन्य मामलों में फरार चल रहे 5 वारण्टियों को किया गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी, शराब तस्करी व अन्य मामलों में फरार चल रहे 5 वारण्टियों को किया गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। माननीय न्यायालय में चल रहे किसी मामले में अभियुक्त पक्ष अथवा मामले से सम्बन्धित व्यक्ति मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान पेश नही होता है, तो मा0 न्यायालय सम्बन्धित के विरुद्ध पेश होने हेतु गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) जारी करते है, जिसमें पुलिस सम्बन्धित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश करती है।

इसी परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है जिसके क्रम मेः-

1. कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जे0 एम0-प्रथम श्रेणी श्रीनगर द्वारा जारी वाद सं0-250/2023, मोटर वाहन अधिनियम मे वारन्टी संदीप पुत्र शोभा राम, निवासी बिल्केदार, थाना श्रीनगर, जनपद पौडी को गिरफ्तार किया गया।

2. कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट लैन्सडाउन के द्वारा जारी वाद संख्या-171/2017, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम एवं 420 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी संजय सिंह पुत्र दलबीर सिंह, निवासी गांव सिमल्या, पो0ओ0 कीर्तिखाल, थाना लैन्सडाउन, जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

3. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद सं0-23/2019, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी अजय छाबड़ा पुत्र गुरुमुख छाबड़ा, निवासी काशीरामपुर मल्ला, थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

4. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद सं0- 2002/2020 धारा 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी मनीष जुयाल पुत्र दिनेश जुयाल, निवासी अमर कलोनी नजीबाबाद रोड, काशीरामपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

5. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद सं0-1058/23, धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी बेनी राम पुत्र चुन्नी लाला, निवासी गाड़ी घाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *