पौड़ी पुलिस ने एक शराब तस्कर को 3.5 लाख कीमत की 39 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैंथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग शराब तस्कर अनिल सिंह को गोदाम में अवैध रुप से छुपाकर रखी गयी 39 पेटी शराब के साथ ढाबखाल से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-22/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
अनिल सिंह (उम्र 37 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह, निवासी-ग्राम सिंनाल, थाना-रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल
*बरामद माल का विवरण*
39 पेटी (1872 पव्वे) अंग्रेजी शराब मैकडवल व्हिस्की
*पुलिस टीम*
1. अपर उप निरीक्षक संजय असवाल
2. मुख्य आरक्षी 166 ना0पु0 रामबीर सिंह
3. मुख्य आरक्षी 235 ना0पु0 सुरजीत सिंह
4. होमगार्ड 1555 प्रमोद सिंह