अवैध रूप से उगी भांग की खेती को पौड़ी पुलिस ने किया नष्ट
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखण्ड को नशामुक्त (ड्रग्स फ्री) बनाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये जनपद में नशे की खरीद फरोख्त करने वालों की लगातार धर पकड़ की जा रही है, आमजन व युवाओं को नशे के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पौड़ी पुलिस द्वारा अवैध रूप से उगी भांग को भी नष्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाराडांडा में 20 नाली सरकारी भूमि पर अवैध रूप से उगी भांग की खेती को नष्ट किया गया। साथ ही आम जनमानस को भांग के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।