पौड़ी पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को दिया रक्षाबन्धन का तोहफा, 62 खोये हुये मोबाइल फोनों किया स्वामियों के सुपुर्द
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज कल मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसके अचानक खो जाने पर दैनिक दिनचर्या एकदम से प्रभावित हो जाती है और कुछ समय के लिए व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है। आम जनता के मोबाइल फोन खोने व मोबाइल स्वामियों के मोबाइल वापस न मिलने के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों से खोये हुये मोबाइलों की गुमशुदगी सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु सीआईयू टीम पौड़ी को आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के कुशल नेतृत्व में सीआईयू टीम कोटद्वार द्वारा *विगत 07 माह* में जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग कम्पनियों के खोये हुए *104 मोबाइल फोन बरामद* किये गये जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रूपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा बरामद किये गये मोबाइल फोनों को शनिवार को कोतवाली कोटद्वार परिसर में उनके *स्वामियों के सुपुर्द* किये गये। शिकायतकर्ताओं/मोबाइल स्वामियों को उनके कीमती *मोबाइल फोन वापस मिलने पर उनके चेहरे खुशी से चमक उठे*। जिस पर मोबाइल स्वामियों द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*नोटः-*
वर्ष 2024 में अब तक जनपद की सीआईयू टीम को 250 मोबाइल फोनों के खोने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये है जिनमें से 42 खोये हुये मोबाइल पूर्व में मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये एवं आज दिनांक 10.08.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 62 मोबाइल फोनों को मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अब तक पौड़ी पुलिस द्वारा 17 लाख रूपये मूल्य के कुल 104 मोबाइल फोनों को मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया है।