ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों में चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओं, ग्राम प्रहरियों, बुजुर्गों एवं नवयुवकों को जागरूक कर रही पौड़ी पुलिस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों, बुजुर्गों, नवयुवकों, ग्राम प्रहरियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में *थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज यमकेश्वर तथा रिखणीखाल की पुलिस चौकी रथुवाढाब क्षेत्र के ग्राम-झर्त, ग्राम- बड़खेत तल्ला, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडा* की महिला मंगल दल के सदस्यों, बुजुर्गों, नवयुवकों, ग्राम प्रहरियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, गुड टच बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया एवं नशे से होने वाले के दुष्प्रभावों व आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूली छात्राओं एवं महिला अध्यापिकाओं को महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं बाल अपराधों से रोकथाम एवं बचाव व नए कानूनी प्राविधानों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।