छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक कर रही पौड़ी पुलिस

छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक कर रही पौड़ी पुलिस

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों में जाकर *छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक* कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में आज दिनांक 19.08.2023 को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल कोटद्वार में जाकर छात्र छात्राओं को नशे की बुराई के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम, ड्रग्स का सेवन व विक्रय करने पर सजा के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही बताया कि अगर कोई आपके आसपास नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो आप उसकी जानकारी निसंकोच थाने पर दे सकते है। इसके अतरिक्त जनपद में गठित एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का मो0न0 7060470047 जारी किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *