ज्वैलरी और नगदी से भरे पर्स को पौड़ी पुलिस ने सकुशल किया पर्स स्वामिनी के सुपुर्द

ज्वैलरी और नगदी से भरे पर्स को पौड़ी पुलिस ने सकुशल किया पर्स स्वामिनी के सुपुर्द

एनसीपी न्यूज़। श्रीनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में चारधाम धाम यात्रा मार्ग श्रीनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक  अजय भट्ट व मुख्य आरक्षी  दिनेश चन्द को ड्यूटी के दौरान सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास एक पर्स (जिसमें सोने की 04 चेन कीमत लगभग ₹3 लाख, 01 मोबाइल फोन कीमत लगभग ₹25,000/-, और नगद 3,200/- रुपये व कुछ जरूरी कागजात) पड़े मिले।

पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में काफी खोजबीन व जानकारी की गई तो पर्स कविता अग्रवाल पुत्री नरसिंह अग्रवाल पत्नी किशन अग्रवाल, निवासी-802 दोस्ती आँर्चीड, रुटॉप हिल रास्ता दोस्ती, वडाला ईस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र का होना पता चला जिसके बाद कविता अग्रवाल द्वारा उक्त पर्स की पहचान कर उक्त पर्स को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये कलियासौड़ चौकी के पास उक्त पर्स को उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया। जिस पर कविता अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *