अग्निपथ योजना के तहत पौड़ी एसपी ने ली कोचिंग सेंटरस की मीटिंग
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय सेना की भर्ती में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हेतु चार वर्ष का सेवाकाल किया गया है। इसे लेकर नवयुवकों में आक्रोश एवं आंदोलात्मक कार्यवाही के दृष्टिगत देश में आगजनी की घटनायें हो रही हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में कोचिंग सेन्टर अधिक होने व जनपद की सीमा बिजनौर उ.प्र. राज्य से जुडे होने के कारण इस संवेदनशीलता को देखते हुये समस्त कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों से ऑनलाइन VC के माध्यम से मीटिंग ली गयी। कोटद्वार कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धकों को कहा गया कि आपके कोचिंग सेन्टरों में जो बच्चे पढ़ते हैं, उनको कोचिंग के साथ-साथ उनके भविष्य में बताया जाय कि उनके द्वारा कोई भी ऐसा कदम न उठाया जाए, जिसके तहत कोई भी घटना घटित होने पर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही होती हो, जिसका उनके भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है और उनको आने वाले भविष्य में नुकसान हो सकता है। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला के अलावा कोटद्वार के कोचिंग सेन्टरों में बंसल क्लासेस, विस्डम कोचिंग सेन्टर, बलूनी क्लासेस, लक्ष्य कोचिंग सेन्टर, सक्षम इंस्टिटयूट, नालन्दा कोचिंग सेन्टर, अविरल क्लासेस, फ्यूचर फाउण्डेशन, साक्षी टूटोरियल, दिल्ली कैम्पस कोचिंग सेन्टर, डबराल क्लासेस, दक्ष इंस्टिटयूट के प्रबन्धक मौजूद रहे।