पुलिस ने मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कृपाराम बर्थवाल, निवासी- ग्राम सहज मल्ला, डाडामण्डी, जनपद पौडी गढवाल ने थाने पर जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के मोबाइल फोन से किसी को कॉल करने हेतु मांगना व फोन लेकर भाग जाना के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-175/2022, धारा-406 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मेहराजुद्दीन के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गौरव बेबनी पुत्र नीम चन्द बेबनी, निवासी- मानपुर, कोटद्वार पौडी गढवाल को सिम्बचौड तिराहा कोटद्वार के पास से मय माल एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम/ पता अभियुक्त
1. गौरव बेबनी(उम्र -29 वर्ष) पुत्र श्री नीम चन्द बेबनी, निवासी- मानपुर, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1. मु0अ0स0-175/2022 धारा 406,411 भा0द0वि0।
बरामद माल
1. एक मोबाइल NARZO REALME कम्पनी जिसकी IMEI 86740405329177, 867404053429169 है।
टीम का विवरण
1. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
2. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
3. हो0गा0 कुलदीप प्रजापति।