काशीरामपुर स्लम बस्ती के बेघर लोगों के लिए देवदूत बन रही प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार में हो रही लगातार बारिश के चलते काशीरामपुर स्थित स्लम बस्ती में कई परिवारों के घर पानी मे ध्वस्त हो गए जिस कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। लोगों के पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ नही बचा। ऐसे में प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था प्रभावितों की राशन, कपड़े, भोजन आदि से लगातार मदद कर रही है।
आज संस्था द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन स्लम बस्ती में किया एवं लगातार बारिश से फैले संक्रमण से बीमार लोगों का इलाज किया गया एवम लोगों को बुखार, पेटदर्द, सर्दी, आई फ्लू , पेट की गड़बड़ी आदि की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई गयीं।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अमित शमूएल, फार्मासिस्ट हिमांशु, शालिनी सिंह, अवनीश अग्निहोत्री, मीनाक्षी कश्यप, रोहित पंवार आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था द्वारा संस्था कार्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के निदेशक अमित शमूएल ने संस्था के बच्चों के साथ मिलकर झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को राष्ट्र सेवा की शपथ भी दिलाई।