प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया ने खोह नदी में बहे 12 घरों के लोगों को उपलब्ध कराया राशन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.पूरे शहर में जगह जगह तबाही का मंजर देखा जा रहा है.ओर शहर के अधिकांश पुल क्षतिग्रस्त हो गए है.सबसे बड़ी हानि कोटद्वार क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला में हुआ जहा एक साथ 12 घर खोह नदी में समा गए है.घरों में रखा खाने पीने,इलोक्ट्रॉनिक सामना व होड़ने पहनने के सारे कपड़े नदी में बह गए.हालात यह हो गए कि न खाने के लिए ओर न पहनने के लिए लोगो के पास कुछ बचा है.इस समय लोगो का जीना मुश्किल हो गया.जैसे ही सुबह इस घटना की सूचना प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया को मिली.सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट इंडिया की सारी टीम घटना स्थल पर पहुँची.ओर जो रात भर से भूखे परिवार है उन सभी परिवारों को ब्रेकफास्ट करवाया.साथ लंच की व्यवस्था भी कराई जा रही है.इसके अलावा ड्राई राशन भी लोगों को उपलब्ध कराया गया।हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया.ओर शहर में जहा जहा लोग इस आपदा से पीड़ित है उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अमित शमूएल, डेज़ी शमूएल मीनाक्षी कश्यप, रोहित पंवार, अमृत शमूएल, शालनी सिंह उपस्थित रहे।