प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द होप सोसाइटी ने विकलांग बच्चों के साथ मनाया विश्व खाद्य दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द होप सोसाइटी ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर अपने एजुकेशन सेंटर में स्लम बस्ती व विकलांग बच्चों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सोसाइटी के विभिन्न सेंटरों के 370 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक अमित समुएल ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व खाद्य दिवस की शुरुआत 1945 से मानी जाती है। 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन की स्थापना की गई थी। इसी के सम्मान में प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य संसार के प्रत्येक कोने से भुखमरी को मिटाना और प्रत्येक व्यक्ति को कुपोषण व स्वस्थ खान-पान के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी बच्चों को पोषक भोजन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सुशीला चार्ल्स, तमन्ना, संजय, राखी, नीलम, दिलशाद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संयोजिका शालिनी सिंह ने किया।