फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना रेड हाउस, क्रैडल पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल सप्ताह का हुआ समापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के समापन दिवस पर फुटबॉल का फाइनल मैच रेड हाउस एवं ग्रीन हाउस के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को 2 – 1 से शिकस्त दी। विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं ने वार्षिक खेलों के समापन की विधिवत घोषणा की।