कोल्हूचौड़ में पर्यटन गतिविधियों को पुनः स्थापित करना पहली प्राथमिकता- डीएफओ- नवीन चंद्र पंत
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने कहा कि कोल्हूचौड़ में पर्यटन गतिविधियों को पुनः स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कोटद्वार में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए ट्रैकिंग रूटों का विकास किया जाएगा जिसमें कण्वाश्रम से लेकर महापगड़ के मार्ग को विकसित किये जाने का विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा स्नेह में बर्ड इंटरप्रिटेशन सेन्टर विकसित किया गया है। बताया कि कण्वाश्रम रेस्क्यू सेन्टर के लिए भी विभाग प्रयासरत है। कहा कि अवैध पातन, खनन, अतिक्रमण व शिकार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।