शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ने 95 शिक्षकों को किया सम्मानित
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे कोटद्वार के विभिन्न स्कूलो के 95 शिक्षक व शिक्षिकाओ को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया । नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र मे आयोजित उक्त शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व समाज मे शिक्षक का सर्वोत्तम स्थान है । शिक्षक को हमेशा समाजोपयोगी शिक्षा बच्चो को देनी चाहिए । इस अवसर पर रेनू नेगी, डाॅ के एस नेगी, अनीत चावला, अनिल भोला, विजय कुमार माहेश्वरी, सुनीता मधवाल,मुकेश रावत ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन वाई पी गिलरा ने किया । कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था संयोजक अनीत चावला ने की। इस अवसर पर आर्य कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या रेनू नेगी सहित 11शिक्षिकाए, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल सहित 32 शिक्षिकाए , राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश रावत सहित 33 शिक्षक,प्राथमिक विद्यालय सुखरो की प्रधानाचार्या कल्पना तिवारी सहित 5 शिक्षक ,प्राथमिक विद्यालय न○1के 3 शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय न○6 के 2 शिक्षक ,प्राथमिक विद्यालय न○8 के 3 शिक्षक व कान्ता प्रसाद राजपूत, बीना रावत, डाॅ के एस नेगी, डाॅ संध्या नेगी सहित कुल 95 शिक्षक व शिक्षिकायो को राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल,उपसचिव डी पी सिंह, अनीत चावला, वाई पी गिलरा, अनिल भोला, गोपाल बंसल,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, धनेश अग्रवाल, शरत चन्द्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गुरुबचन सिंह, डॉ के एस नेगी, डाॅ संध्या नेगी ,बीना रावत, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, डाॅ एन पी पोखरियाल, कमल गुप्ता, गोपाल बंसल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।