रोटरी क्लब ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व बेस चिकित्सालय कोटद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चो की लकड़ी पड़ाव मे पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे जनता से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने की अपील की गयी ।
गाड़ीघाट स्थित जे पी इन्टर कालेज मे आयोजित उक्त रैली का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होंने पोलियो खुराक पिलाने की अपील की । रैली झुलाबस्ती, मोविननगर, स्टेडियम, लकड़ी पड़ाव, प्रजापतिनगर, काशीरामपुर तल्ला होते हुए वापस जे पी इण्टर कालेज मे समाप्त हुई ।
इस अवसर पर रो•वाई पी गिलरा ने विचार व्यक्त किए ।
रैली मे नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय न•3 व 11 तथा जे पी इण्टर कालेज के लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया। बच्चो को बिस्कुट वितरित किए गए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, पल्स पोलियो प्रभारी गोपाल बंसल, वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, डी पी सिंह, सुभाष बहुगुणा, मुन्नी रावत,के सी कुकरेती , विवेक कुकरेती पूनम नेगी, चन्द्रमोहन सिंह नेगी, सुषमा गौड़ इत्यादि उपस्थित थे ।