युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत,14 अक्टूबर से रोटरी क्लब करेगा टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार की एक बैठक मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत आगामी 14, 15 व 16 अक्टूबर 2022 को तीन दिवसीय एक रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट 2022 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमे विभिन्न वर्गो मे प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।
क्लब के प्रवक्ता गोपाल बसंल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामन्ट आगमी 14,15 व 16 अक्टूबर 2022 को रोटरी भवन, डिफेन्स कालोनी, नजीबाबाद रोड, कोटद्वार मे आयोजित किया जायेगा । टूर्नामेन्ट मे निम्न प्रतियोगिताए/ स्पर्धाए होगी।
1– स्कूल टीम चैपियनशिप
2– ओपन बाॅयज सिंगल्स ( 9th to 12th)
3— ओपन गर्ल्स सिंगल्स (9th to 12th)
4— ओपन पुरूष सिंगल्स
5 — ओपन वेटेरन सिंगल्स( 50 वर्ष से ऊपर )
टूर्नामेन्ट मे मैच प्रतिदिन प्रातः 10॰30 बजे से प्रारम्भ होगे।
प्रतियोगिता मे नाम देने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 रखी गयी है।
टूर्नामेन्ट के संयोजक वाई पी गिलरा, मुख्य समन्वयक गोपाल बंसल, कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल (डायरेक्टर यूथ सर्विस) बनाये गये है।
संयोजक वाई पी गिलरा ने बताया कि टेबिल टेनिस टूर्नामेन्ट करने का मुख्य उद्देश्य युवाओ व छात्रौ मे इस खेल के प्रति रूझान पैदा करना है तथा नगर मे टेबल टेनिस खेल का प्रसार प्रचार हो । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व संचालन ऋषि ऐरन ने किया ।