ज्ञान भारती में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत, मुख्य अतिथि अमित चंद ( बीoईoओo दुगड्डा ब्लॉक), विशिष्ट अतिथि रेखा गौड ( प्रधानाचार्य ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल), जगमोहन सिंह नेगी (डायरेक्टर स्कॉलर एकेडमी) एवं प्रेम सिंह रावत (अध्यक्ष अभिभावक संघ) तथा अति विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर (प्रबंधक ग्रीनवुड एकेडमी), करुणेश कुकरेती (प्रबंधक हिमालयन कल्चरल एकेडमी) एवं बीoएमo गुसाईं (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बीoईoओo अमित चंद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विज्ञान का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। विज्ञान ने ही अंधेरे को दूर किया है तथा हमें अपनों से जोड़े रखा है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने बताया कि विद्यालय द्वारा दिनांक 11 नवंबर को विज्ञान प्रदर्शनी एवं 12, 13 एवं 14 नवंबर को स्पोर्ट्स मीट आयोजित की जानी है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित वर्किंग एवं नॉन-वर्किंग मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
प्री प्राइमरी वर्ग में नर्सरी कक्षा से वैभव राय, शिवाक्षी एवं अनाया ज़खमोला जबकि एलoकेoजीo से मायरा, मानवी तथा अक्षिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूoकेoजीo से प्रियल खंतवाल ने प्रथम, पीहू राणा एवं आकृति घिल्डियाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं आइशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 के ग्लोबल वार्मिंग पॉल्यूशन ग्रुप ने प्रथम, कक्षा चार के वेल्कनों ग्रुप ने द्वितीय एवं कक्षा चार के ही सोलर सिस्टम ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में वर्किंग मॉडल में कक्षा 8 के स्मार्ट एग्रीकल्चर ग्रुप एवं नॉन वर्किंग मॉडल में कक्षा 8 के ही एनवायरमेंटल इश्यूज ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 6 के टाइप्स आँफ पॉल्यूशन एवं कक्षा 7 के सोलर इरिगेशन ग्रुप में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में वर्किंग मॉडल में रोबोटिक कार, ब्लूटूथ कार एवं ऑटो ब्रेक सिस्टम ग्रुप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि नॉन वर्किंग मॉडल में न्यूट्रॉन, फंक्शन ऑफ कमर्शियल बार् तथा सेक्टर आँफ इकोनामी ग्रुप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत द्वारा प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। निर्णायकों की भूमिका में रजत ध्यानी ( ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल) तथा विकास आर्य (बाल भारती पब्लिक स्कूल) रहे। कार्यक्रम का संचालन आकृति भदोला तथा याशिका रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।