सिगड्डी-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा का संचालन शुरू, स्पीकर ने किया शुभारंभ

सिगड्डी-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा का संचालन शुरू, स्पीकर ने किया शुभारंभ

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार 30 जून| कोरोना काल से बंद पड़ी सिगड्डी-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा का गुरुवार से पुनः संचालन प्रारम्भ हो गया है, जिसका शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर किया|
बता दें की परिवहन विभाग की ओर से कोरोना काल से पहले तक रामनगर-सिगड्डी बस सेवा का संचालन किया जाता था, जो कोरोना काल से बंद हो गई है। सिगड्डी क्षेत्र में कुमाऊं मूल के कई परिवार रहते हैं। इस बस सेवा के चालू रहने से उन्हें अपने पैत्रिक गांवों तक पहुंचने में आसानी होती थी, लेकिन बस सेवा के बंद होने से उन्हें वर्तमान में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बस सेवा प्रारंभ करने के लिए परिवहन मंत्री चंदनराम दास से वार्ता की थी
एवं व्यापक जनहित को देखते हुए इस बस सेवा को आरंभ किए जाने के लिए कहा था। वहीं इस सम्बंध में पार्षद सौरव नौडियाल के नेतृत्व में युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी परिवहन मंत्री चंदनराम दास को ज्ञापन सौंपा था ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने आज सिगड्डी में हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया| इस दौरान स्थानीय लोगों ने उत्साह पूर्वक अपने स्थानीय विधायक का धन्यवाद करते हुए फूल माला से स्वागत किया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन मंत्री चंदन राम दास का आभार व्यक्त करते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की सराहना की| उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर रोडवेज के आरएम टीकाराम, पार्षद सौरभ नौडियाल, गणेश जोशी, राजगौरव नौटियाल, रजत थपलियाल, रजत मेहरा, राहुल जोशी, अनिल जोशी, कमल मेहरा, हरेंद्र मेहरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *