एसएसपी ने लक्ष्मणझूला के पुलिस कार्मिकों को दिया स्मार्ट बैरक का तोहफा

एसएसपी ने लक्ष्मणझूला के पुलिस कार्मिकों को दिया स्मार्ट बैरक का तोहफा

एनसीपी न्यूज़। लक्ष्मणझूला। प्रधानमंत्री के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन के परिपेक्ष्य में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से थाना लक्ष्मणझूला में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में अपग्रेडेशन किया गया। जिसका रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा उद्धघाटन किया गया।

पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसमें पुलिस जवान 24 घण्टे ड्यूटीरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, लगातार ड्यूटी पर रहने के कारण जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रुप से थकान होनी स्वाभाविक है। पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जिससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। उक्त स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया की पहल पर पुलिस वेलफेयर योजना के तहत जनपद के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें जवानों के लिये स्टोरेज बैड़, वाटर प्यूरीफायर, आलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाईट्स,आधुनिक शौचालयों आदि की व्यवस्था की जायेगी।

विगत 20 दिनो से कई मेलों, महत्वपूर्ण ड्यूटियों एवं माननीय गृह मंत्री महोदय के दौरे को सकुशल सम्पन्न कराने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा एक साथ भोजन किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *