एसएसपी पौड़ी ने कोटद्वार में की “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा

एसएसपी पौड़ी ने कोटद्वार में की “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज दिनाँक 01.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा कोतवाली कोटद्वार में पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन प्रहार”* की समीक्षा की गयी। जनपद पौड़ी में दिनाँक 01.08.2023 से 28.08.2023 तक भूमि/भवन धोखाधड़ी-06, अन्य धोखाधड़ी-01, नकबजनी/चोरी-10, अपहरण में-01, कुल 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी एवं 02 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

समीक्षा के पश्चात महोदया द्वारा *“ऑपरेशन प्रहार”* अभियान के तहत जनपद में *भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, विदेश भेजने एवं चिट फंड* आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध *गैंगस्टर एक्ट* के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों के द्वारा *अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति शीघ्र कुर्क* करने के निर्देश दिये गये।

अभियोगों की विवेचक वार समीक्षा करते हुये अभियोगों का *शीघ्र अनावरण* करने हेतु सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया गया।

*”ऑपरेशन प्रहार” एवं “ऑपरेशन स्माइल”* की नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये ऑपरेशन स्माईल अभियान को *सफल बनाने* हेतु सम्बन्धित विभागों से *समन्वय स्थापित* कर गुमशुदा महिला, पुरूष व बच्चों की बरामदगी हेतु टीमों को *शीघ्र रवाना करने* के साथ-साथ गुमशुदाओं के मिलने की प्रबल सम्भावना वाले स्थानों जैसे शेल्टर होम्स, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, फैक्ट्री, आश्रम, धर्मशाला आदि में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के कार्यों की *समीक्षा करते* हुये एण्टी ह्मूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश/सीमावर्ती राज्यों में बरामद *लावारिस शवों* से भी किये जाने तथा गुमशुदाओं के बरामद होने पर *उनकी सुपुर्दगी व पुनर्वास* के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *