एसएसपी पौड़ी ने ली अक्टूबर माह की अपराध गोष्ठी की बैठक
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त थाना प्रभारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा सर्वप्रथम सभी थाना प्रभारियों से उनके समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
*मासिक अपराध गोष्ठीः-*
सभी थाना प्रभारी प्रभावी चेकिंग करते हुए विशेषकर शराब पीकर ,ओवरलोडिंग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में चालकों और परिचालकों से गोष्ठी कर उन्हें जागरूक करें इसके अलावा जिन थानों में वाहनों को चेक करने हेतु चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने हैं वहां नए चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएं।
समस्त थाना प्रभारी थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को स्वंय सुने और उसके निस्तारण के भरसक प्रयास किये जायें तथा समस्या के निराकरण के बाद पीड़ित से फीडबैक अवश्य लिया जाय। थाना प्रभारी जनता की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करने का प्रयास करें।
वर्तमान समय में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, साइबर ठगी से सम्बन्धित पीड़ित लोगों की शिकायतों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही आमजन को साइबर अपराधों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।
सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रखने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने कड़े निर्देश जारी किये गये।
पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान जैसे ऑपरेशन स्माइल के तहत अधिक से अधिक गुमशुदा लोगों की बरामदगी सुनिश्चित की जाए व ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रतिशत बढ़ाने और अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित अवैध सम्पत्तियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर अधिग्रहण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
माननीय न्यायालयों द्वारा जारी *NBW की तामीली* व मा0 न्यायालय में गवाही का स्तर सन्तोषजनक नहीं है, सभी थाना प्रभारी प्रत्येक दिवस कोर्ट पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा आवश्यक रूप से कर NBW की शत-प्रतिशत* तामीली व गवाही अवश्य रूप से करायेंगे।
*सीएम हेल्पलाइन-1905* में थाना स्तर पर अधिक शिकायतें लम्बित हैं जिनका त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देशित किया गया साथ ही पोर्टल के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर फीडबैक भी लिया जाए।
*“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025* के तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी,मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र खाती सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।