सुखरो पुल का हो शीघ्र निर्माण – गीता
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष गीता नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुखरो पुल पर धरना प्रदर्शन कर इसके शीघ्र निर्माण की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रमुख व वर्तमान पार्षद गीता नेगी ने कहा कि वह लगातार सुखरो पुल के नीचे हो रहे अवैध खनन को लेकर आवाज उठाती रहीं है, लेकिन उनकी आवाज को अनसुना किया गया, जिसका परिणाम है कि सुखरो पुल 4 इंच नीचे धँस गया। कहा कि जिस भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए। यदि शीघ्र ही ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी चेताया कि यदि पुल का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ तो कांग्रेस को उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर विजय रावत, प्रवेश रावत, सूरज प्रसाद कान्ति, जगदीश मेहरा, रमेश खन्तवाल, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, साबर सिंह नेगी, प्रवीन सिंह, बृजपाल सिंह नेगी, नीरज बहुगुणा, रूपेंद्र सिंह नेगी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।