ज्ञान भारती स्कूल के स्पोर्ट्स मीट में टैगोर हाउस का रहा दबदबा
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत, मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश थपलियाल (अध्यक्ष उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार) एवं विशिष्ट अतिथि रंजना रावत (पूर्व महिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता), बीoएमo गुसाईं (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), सविता गुसाईं (पूर्व डायरेक्टर को- ऑपरेटिव बैंक), दरबान सिंह (भूतपूर्व सैनिक) एवं प्रेम सिंह रावत (अध्यक्ष अभिभावक संघ) द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात आयोजित खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न प्रकार के खेलों के फाइनल मुकाबलें खेले गए। नर्सरी कक्षा में आयोजित रैबिट रेस में अनुज, भार्गव एवं वंशिका एलoकेoजीo कक्षा में आयोजित पेपर रेस में मानवी, दक्षिता एवं वंशिका तथा बकेट रेस में पिंकी, विराट एवं मायरा, यूoकेoजीo कक्षा में आयोजित पेपर रेस में इशिका रावत, अक्षिता एवं यश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में आयोजित फ्रोग रेस में राज (कक्षा 1), अंशिका (कक्षा 2) एवं कृष्णा अग्रवाल (कक्षा 1) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही लेग रेस में कक्षा चार के प्रियांशु, आरव एवं कार्तिक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आयोजित कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में टेरेसा हाउस विजयी रहा। लोंग जंप में कक्षा 8 के हर्ष, हर्षित एवं ऋषभ शर्मा (संयुक्त रूप से द्वितीय) एवं अर्णव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नीडल एवं थ्रेड रेस में कक्षा 6 की मानवी, सिद्धि एवं कक्षा 7 की गीत तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा 8 के हर्ष ने बाजी मारी। सीनियर बालक वर्ग में आयोजित वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजयी रहा। वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में इंदिरा हाउस ने बाजी मारी। बैडमिंटन में टैगोर हाउस के प्रणव सिंह रावत ने बाजी मारी। बालक वर्ग से लोंग जंप में अमित रावत, युवराज एवं सुमित तथा बालिका वर्ग से सलोनी, सिमरन एवं भावना बजेटा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में रस्साकसी प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र विजयी रहे, जबकि बालिका वर्ग से कक्षा 11 की छात्राओं ने बाजी मारी। बालक वर्ग से खो-खो प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजयी रहा। इस अवसर पर रंजना रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है, खेलों मे प्रतिभाग करने से ही हमारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने सभी छात्रों से नशे से दूर रहने की सलाह दी। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच, कोटद्वार के अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारे मानसिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हमारे आत्म-सम्मान को बढ़ाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने उक्त प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने की सलाह दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।