400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तनिष्क ने मारी बाज़ी

400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तनिष्क ने मारी बाज़ी

 

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ की शुरुआत दौड़ प्रतियोगिता से की गयी। दौड़ प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोसाई ने हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद जूनियर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता के १०० मीटर में प्रथम – अक्षित द्वितीय – शक्षम घनशाला तृतीया – अनुज रावत रहे। जबकि २०० मीटर में प्रथम – नितिन, द्वितीय – शिवांश व तृतीया – दिव्यम रहे। 

बालिका वर्ग १०० मीटर दौड़ में  प्रथम – आराधना, द्वितीय – निहारिका व तृतीया – अर्पिता रही। इसी वर्ग के २०० मीटर में प्रथम – राधिका, द्वितीय – सेजल व तृतीया – कनक रही।

सीनियर दौड़ प्रतियोगिता के १०० मीटर बालक वर्ग में प्रथम – अभय, द्वितीय – अंकित आर्य व तृतीया – मनीष रहे। जबकि २०० मीटर में  प्रथम – आदर्श, द्वितीय – आदित्य व तृतीया – आयुष असवाल रहे।

4०० मीटर बालक वर्ग में  प्रथम – तनिशक, द्वितीय – उत्कर्ष व तृतीया – सूरज रहे।

बालिका वर्ग  १०० मीटर दौड़ में प्रथम – दिव्यांशी द्वितीय – प्रियांशी व तृतीया – काजल रही। इसी वर्ग के २०० मीटर में प्रथम – सिमरन राणा, द्वितीय – सिमरन व  तृतीया – कृष्णिका रही।

4०० मीटर वर्ग में – प्रथम – आकृति, द्वितीय – पूजा व तृतीया – खुशी रही।

बालिका वर्ग जूनियर शतरंज में क्रमश सेजल, आराध्या, मानवी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

जूनियर कैरम डबल में क्रमश सेजल-समृद्धि, अनुप्रिया-सुनिधि, निहारिका-अंशिका प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

बालक वर्ग जूनियर शतरंज क्रमश श्रेयष, आयुष, अंश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

जूनियर कैरम डबल में क्रमश कार्तिक-अंश, अभिराज-आरव, ओम खत्री-आरुष प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

बैडमिंटन जूनियर एकल बालक वर्ग में – सक्षम घिल्डियाल प्रथम व आयुष  द्वितीय रहे। जबकि एकल बालिका वर्ग में  सौम्या प्रथम व आरोही द्वितीय रही।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *