तरुण ने लगाई सबसे लंबी कूद, क्रैडल में हुआ वार्षिक खेल सप्ताह का समापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के अतिंम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोंसाई ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर की। अपने संबोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि खेल में जीत-हार के कोई मायने नही होते। जरूरी होता है खेल में प्रतिभाग करना और खेल भावना से खेलना।
इसके बाद इंडोर खेलों का आयोजन किया गया। इंडोर खेलों में सबसे पहले शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके जूनियर बालक वर्ग में श्रेयांश ने प्रथम व ईसान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या ने प्रथम व महक नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज सीनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष ने प्रथम व समीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज सीनियर बालिका वर्ग में जानवी ने प्रथम व सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैरम बालक एकल वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम व रेड हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम जूनियर बालिका एकल वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम व ग्रीनहाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बालक सीनियर एकल वर्ग में येलो हाउस ने प्रथम व ग्रीनहाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बालिका सीनियर एकल वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम व ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैरम सीनियर डबल्स बालिका वर्ग में रेड हाउस ने प्रथम व ब्लू हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम सीनियर डबल्स बालक वर्ग में येलो हाउस ने प्रथम व रेड हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैरम जूनियर डबल्स बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय रहे। जबकि जूनियर डबल्स बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय रहे।
सीनियर खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम, रेड हाउस ने द्वितीय व येलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस ने प्रथम, ब्लू हाउस ने द्वितीय व येलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी- कूद जूनियर बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, सिमरन राणा द्वितीय व कनक तृतीय रही। लंबी- कूद जूनियर बालक वर्ग में अनुराग प्रथम, अक्षय द्वितीय व आयुष तोमर तृतीय रहे। लंबी- कूद सीनियर बालक वर्ग में तरुण नेगी प्रथम, वंश डोबरियाल द्वितीय व शुभम शाह तृतीय रहे। ऊंची कूद बालिका वर्ग में हिमानी प्रथम, प्रिया ध्यानी द्वितीय व महक तृतीय रही।
इस अवसर पर खेल आयोजक योगेश रावत, महेंद्र रावत, प्रीतम नेगी आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में प्रीति रावत, पूजा रावत, अनीता डंडरियाल, रजनी रावत, राजीव गोसाई मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं की उद्घोषणा इंदु बिष्ट ने की।