दस हज़ारी एटीएम क्लोन ठग गिरफ्तार, एटीएम क्लोन बनाकर लोगों के खातों से उड़ाता था पैसे

दस हज़ारी एटीएम क्लोन ठग गिरफ्तार, एटीएम क्लोन बनाकर लोगों के खातों से उड़ाता था पैसे

एनसीपी न्यूज़। एटीएम क्लोन बनाकर दूसरों के एटीएम से पैसे निकालने वाला 10000 के इनामी ठग को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस ठग का नाम सतीश पुत्र सुल्तान सिहं है जो कि करतारपुरा, इन्द्रा कालोनी, रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है।

बताया कि थाना कोटद्वार पर पंजीकृत मु0अ0स019/2021 धारा 420 भादवि व 66 (सी) व (डी) आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभि० सतीश पुत्र सुल्तान सिहं निवासी करतारपुरा इन्द्रा कालोनी, रोहतक, हरियाणा उम्र 49 वर्ष जो विगत 01 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था, उस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा 10,000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन वैभव सैनी के प्रर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिहं व प्रभारी निरीक्षक सीआईयू कोटद्वार मौ0 अकरम के मार्गदर्शन मे उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा विगत माह मे कई बार उक्त अभि० की गिरफतारी हेतु प्रयास किये गये परन्तु कोई सफलता नहीं मिल पायी थी उक्त क्रम में मुखबिर मामूर किये गये थे जिसके अनुक्रम मे मुखबिर की सूचना पर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 07.04.2022 को अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश पुत्र सुल्तान सिहं निवासी करतारपुरा इन्द्रा कालोनी रोहतक हरियाणा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम हरियाणा भेजी गयी पुलिस टीम द्वारा अभि) सतीश को आज दिनांक 08.04.2022 को एस0टी0एफ0 रोहतक हरियाणा की मदद से रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभिO अपने साथियों के साथ मिलकर सुनसान ATM को चिन्हित कर डिवाइस / कैमरा लगाकर लोगो की ATM का डाटा एकत्र करते थे व ATM की क्लोनिंग की जाती थी तथा क्लोन ATM के द्वारा लोगों के खातों से धनराशी निकाली जाती थी।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रमोद कुमार कोतवाली कोटद्वार,  सुशील कुमार सीआईयू कोटद्वार,  चेतन सिहं कोतवाली कोटद्वार, आबिद अली थाना धुमाकोट, अमरजीत सीआईयू कोटद्वार शामिल थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *