अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ आगाज

अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ आगाज

एनसीपी न्यूज़। अक्षय तृतीया के पावन पर्व के मौके पर मां गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ 2022 के लिए चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है। कपाट खुलते ही मां गंगा का धाम हर हर गंगे के नारों से गूंज उठा। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

मंगलवार को सुबह 11.15 बजे मां गंगोत्री के कपाट विधि विधान के साथ खोले गए। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ सबसे पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से कराई गई। उधर मंगलवार को मां यमुना की डोली सुबह 8:15 बजे यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। यमुनोत्री धआम पहुंचने पर दोपहर 12:15 बजे पूजा अर्चना और विधि विधान से धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। इसी के साथ चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है।

 

कपाटोद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ धाम में मौजूद रहे। उन्होंने वहां पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है। मैं सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं। ये यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, सबके मंगल की कामना करता हूं। हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है।

कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल के बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। 2020 व 2021 में चारधामों के कपाट खुलने से पहले कोरोना की पहली व दूसरी लहर में संक्रमण चरम पर था। जिससे कपाट खुलने के बाद भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं के बिना सन्नाटा था। लेकिन इस बार भक्तों में भी चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। ऋषिकेश से श्रद्धालुओं के जत्थे पूरे जोश और उत्साह के साथ चारधामों के लिए रवाना होने लगे हैं। सरकार को भी इस बार चारधाम यात्रा के ऐतिहासिक होने की उम्मीद है। लेकिन भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने से व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के सामने चुनौती भी है। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शन के लिए खुल गए हैं। जबकि केदारनाथ के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *