मोटर नगर बस अड्डे की 10 मई को होगी सुनवाई, आर्बिटेशन कोर्ट में दोनो पक्षो की होगी गवाही , मामले के निस्तारण होने की उम्मीद।
एनसीपी न्यूज़।/कोटद्वार। नगर निगम की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने मोटर नगर बस अड्डे की कार्य प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 10 मई 2022 में आर्बिटेशन में दोनो पक्षो की गवाही होगी, जिसमें मामले के निस्तारण होने की उम्मीद है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्ष 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की संस्तुति पर तत्कालीन नगर पालिका के द्वारा बीओटी मोड पर रामेष्ठ कंसक्टक्शन कम्पनी को 25 सालो के लिए अनुबंध पर दिया गया था। लेकिन तत्कालीन नगर पालिका के द्वारा अनुबंध के अनुसार पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं करवायी गयी थी, साथ ही उक्त परिसर मे स्थित दुकानों को भी नही हटवाया गया, जिससे उक्त कम्पनी को निर्माण कार्य करवाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते वर्ष 2017 में मामला आर्बिटेशन में चला गया। मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि नगर निगम बन जाने के बाद विगत तीन सालो से उक्त विवाद का हल निकालने के लिए नगर आयुक्तों से पैरवी करने के निर्देश दिये जाने तथा शासन से भी पत्राचार करने के बाद भी उक्त विवाद का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि अब उच्च न्यायालय के निर्देश पर आर्बिटेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। तथा आगामी 10 मई 2022 को उक्त वाद की सुनवाई होगी। जिसमें नगर निगम के अधिवक्ता एवं अधिकारी दमदार ढंग से अपनी बात रखेगेे। नगर आयुक्त की मौजूदगी में आयोजित समीक्षा बैठक में मेयर हेमलता नेगी ने मोटर नगर निर्माण में आ रही दिक्कतों को शीध्र दूर करने के लिए सार्थक पहल किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।