बूथ पर पड़े वोट मतगणना पेटियों तक नहीं पहुंचे- धीरेन्द्र चौहान, चौहान ने उठाए चुनावी प्रक्रिया पर सवाल
एनसीपी न्यूज़। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व कोटद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े धीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर उनको वोट पड़े लेकिन जब वोट मतगणना तक पहुंचे तो वह कैसे गायब हो गए। रविवार को धीरेंद्र चौहान के आवास पर चुनाव समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस पर कार्यकर्ताओं ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसे संभव है कि प्रत्येक बूथ पर चौहान को वोट डाले गए और वह वोट मतगणना में शामिल नहीं हो पाए। कार्यकर्ताओं ने धीरेंद्र चौहान से कहा कि उन्होंने प्रत्येक बूथ पर उनके समर्थन पर एक उत्साह देखा और लोगों ने खामोशी से अपने मत का उपयोग कर उनके पक्ष में मतदान किया। कहां की यह कैसे संभव है कि प्रत्येक बूथ पर मत धीरेंद्र के पक्ष में था और परिणाम भाजपा की यम्केश्वर से पूर्व विधायक के पक्ष में चला गया।
धीरेंद्र चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि यह चुनाव जनता का था और जनता जनार्दन होती है और जनार्दन कभी गलती नहीं करते। परंतु ईवीएम प्रक्रिया, वोटिंग प्रक्रिया मैं जो कुछ दिखा वह निश्चित ही घोर निराशाजनक है। कहा कि यह तो सब जानते ही हैं की लहर कहां थी और किसके पक्ष में थी। लेकिन जिस तरह से वोट कहीं और चले गए यह सब लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सवालों के घेरे पर खड़ा करता है।
कहां कि सवाल यह नहीं है कि चुनाव कौन जीता सवाल यह है कि निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को अपनाया गया या नहीं। कहां कि यदि इसी तरह की चुनाव प्रक्रियाओं का अनुपालन भविष्य में भी चलता रहेगा तो लोकतंत्र पर कौन विश्वास करेगा यह यक्ष प्रश्न है। कहा कि वह सदैव कोटद्वार की जनता के लिए समर्पित रहे हैं, लेकिन इस बात का आश्वासन नहीं दे सकते यदि इसी तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती रही तो शायद ही वह भविष्य में वह उनके प्रतिनिधि के रूप में उनकी सेवा कर पाएगे।