10.65 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में CIU और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर 1.कमलेश विष्ट के कब्जे से 05.30 ग्राम स्मैक व 2. रोहित नेगी के कब्जे से 05.35 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0 न0 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम /अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
*नाम पता अभियुक्त*
1. कमलेश विष्ट (उम्र 28 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र बिष्ट, निवासी-फायर ब्रीगेड के पास ग्रास्टनगंज, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
2. रोहित नेगी (उम्र 24 वर्ष) पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी-काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
*बरामद माल का विवरण*
1. 05.30 ग्राम अवैध स्मैक कमलेश बिष्ट से बरामद
2. 05.35 ग्राम अवैध स्मैक रोहित नेगी से बरामद
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-238/2023, धारा-8/21 NDPS ACT
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ0 अकरम C.I.U
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा
मुख्य आरक्षी 186 ना0पु0 शशिकांत त्यागी- CIU
मुख्य आरक्षी 68 ना0पु0 संतोष-CIU
मुख्य आरक्षी 108 ना0पु0 उत्तम-CIU
आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष-CIU
आरक्षी 411 ना0पु0 हरीश – CIU
आरक्षी 433 ना0पु0 विकास गैरोला
आरक्षी 287 ना0पु0 पवनीश कुमार